PK Talks

Sri Lanka Vs Bangladesh Live match कैसे देखें, Sri Lanka Vs Bangladesh

0

Sri Lanka ने अपना बांग्लादेशी टूर Sunday को पहली ODI से शुरू किया। मैच low scoring हुआ जिसमें बांग्लादेश ने श्रीलंका को 33 Run से हरा दिया। अगर आप एक क्रिकेट प्रेमी हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि आप Sri Lanka Vs Bangladesh दौरा कहां देख सकते हैं।

Sri Lanka Vs Bangladesh Live match कैसे देखें?

Match भले ही Sri Lanka Vs Bangladesh का हो लेकिन एक क्रिकेट प्रेमी को देशों से फर्क नहीं पड़ता। बो बस अपने फेवरेट प्लेयर्स को खेलता देखना चाहते हैं। आपने भी Sri Lanka Vs Bangladesh match को live देखने के लिए प्रयास तो जरूर किया होगा । यहां पर आकर आपका प्रयास सफल हो गया क्योंकि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी Sri Lanka और बांग्लादेश का क्रिकेट मैच देख पाएंगे।

इस tour के broadcasting rights किसी भी TV channel के पास नहीं है, इसका मतलब आप इस मैच को TV पे नहीं देख पाएंगे। Srilanka vs Bangladesh live match देखने के लिए आपको Fancode App को download करना होगा। यह App Google Playstore से आप इंस्टॉल कर सकते हैं।

Fancode पे देखें Srilanka vs Bangladesh live match

1) Fancode मोबाइल App को गूगल Playstore से डाउनलोड करें।

2) App को खोलें और अपने मोबाइल फोन से Sign-up करके लॉगिन कर लें।

3) Live match देखने के लिए आपको Tour का प्लान खरीदना पड़ेगा, आप एक मैच का भी प्लान खरीद सकते हैं।

4) प्लान लेने के बाद आप मैच को पूरा देख सकते हैं वो भी HD quality के साथ।

Sri Lanka Vs Bangladesh Tour details

Srilanka का Bangladesh का दौरा Sunday को 23 मई first ODI से शुरू हुआ। इस दौरे की अब 2 ODI बाकी हैं। जब पूरा विश्व Corona महामारी से लड़ रहा है, ऐसे में बांग्लादेश द्वारा क्रिकेट का आयोजन सराहनीय है।

Teams

Srilanka Team

Kusal Perera (c & wk), Danushka Gunathilaka, Pathum Nissanka, Kusal Mendis, Dhananjaya de Silva, Dasun Shanaka, Ashen Bandara, Wanindu Hasaranga, Isuru Udana, Lakshan Sandakan, Dushmantha Chameera

Bangladesh Team

Tamim Iqbal (c), Liton Das, Shakib Al Hasan, Mushfiqur Rahim (wk), Mohammad Mithun, Mahmudullah, Afif Hossain, Mehidy Hasan, Mohammad Saifuddin, Taskin Ahmed, Mustafizur Rahman

Venue

श्रीलंका और बांग्लादेश के सभी 3 ODI मैच Sher-e-Bangla स्टेडियम में होंगे जहां जो की ढाका में स्थित हैं। BIO- Bubble और Corona संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए बांग्लादेश क्रिकेट board ने सभी मैच एक ही arrange करने का निर्णय लिया है।

Coviself kit क्या है? Coviself kit को कैसे use करें और घर से अपना Covid टेस्ट करें

Sri Lanka Vs Bangladesh Match Schedule

First ODI – 23 May – 12.30 PM

Second ODI- 25 May – 12.30 PM

Third ODI – 28 May – 12.30 PM

First ODI Highlights

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 48.1 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

मेहदी हसन (4/30) और मुस्तफिजुर रहमान (3/34) की शानदार गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने यहां शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में रविवार को श्रीलंका को 33 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुशफिकुर रहीम (87 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 84), महमूदुल्लाह (76 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के के सहारे 54 रन) तथा तमीम इकबाल (70 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन) की पारी के दम पर 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 48.1 ओवर में 224 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। श्रीलंका की ओर से वनिंदु हसारंगा ने 60 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से सर्वाधिक 74 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से हसन और मुस्तफिजुर के अलावा मोहम्मद सैफुद्दीन ने दो विकेट और शाकिब अल हसन को एक विकेट मिला।

जानिए IPl को free में कैसे देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *