PK Talks

GTA San Andreas में mission Skip कैसे करें। Follow steps to skip Mission

0

GTA San Andreas Grand Theft auto series का सातवां भाग है जोकि बच्चों में बहुत लोकप्रिय है। इस गेम को Rockstar North ने डिजाइन किया था और वर्ष 2004 में Rockstar Games द्वारा इससे रिलीज किया गया।

GTA San Andreas Classic World adventure theme पर आधारित है जिसमें प्लेयर्स को अपने आसपास मौजूद पर्यावरण से interact करने की पूरी आजादी है। इस खेल में अनलिमिटेड सिटी है जिसमें प्लेयर्स आसानी से घूम सकते हैं और खेल का मज़ा ले सकते हैं।

जब से ये game launch हुआ है तब से सभी Gamers का इसे खेलने का सपना रहा है। इस गेम की अत्यधिक लोकप्रियता का कारण है इसके missions. इस गेम में total 95 Missions हैं जो कि काफी adventures और एक्शन से भरपूर है।

प्लेयर्स घंटों तक इस खेल को बिना रुकावट किए खेलते हैं और missions को पूरा करते हैं लेकिन कभी कभी बहुत प्रयास के बाद भी अगर कोई मिशन ना हो पाए तो frustration भी हो सकता है। इसलिए आज हम बात करेंगे कि आप किस तरह मिशन को skip कर सकते हैं।

GTA San Andreas में मिशन को skip कैसे करें?

Rockstar games द्वारा वैसे तो कोई ऑफिशियल method नहीं हैं मिशन को skip करने के लिए लेकिन दूसरे तरीके से ऐसा हो सकता है।

एक savegame फ़ाइल का उपयोग करना, जिसे आसानी से ऑनलाइन पाया जा सकता है, पीसी पर GTA सैन एंड्रियास में मिशन को skip करने के लिए सर्वोत्तम तरीकों में से एक है।

इन सेव फाइल्स में ऐसे मिशन शामिल हैं जो पहले ही पूरे हो चुके हैं और साथ ही अन्य खिलाड़ियों द्वारा अनलॉक की गई सुविधाएँ भी शामिल हैं।

यह तरीका GTA सैन एंड्रियास मिशन स्किप चीट कोड का उपयोग करने से कहीं बेहतर है क्योंकि आपको इसे प्रत्येक मिशन के लिए उपयोग करते रहना होगा, जो कि समय की बर्बादी भी है।

Top 10 Bikes on Indian Roads 

नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें:-

1) सबसे पहले गूगल search में GTA San Andreas save games search करें।

2) यहां पर आपको बहुत सी वेबसाइट मिलेंगी जोकि आपको save games देंगी और कुछ आपको 100 परसेंट complete game भी दे सकती हैं।

3) जब आप इन save games को डाउनलोड करें तो अपना Anti Virus software On रखें ताकि कोई वायरस आपके system में प्रवेश ना कर पाए।

4) आपको Save game की ज़िप फाइल मिलेगी उसे आप डाउनलोड करें और winRar की मदद से उसे extract भी कर लें।

5) अब आप save games के फोल्डर को कॉपी करें और इस तरह navigate करें C:\Documents and Settings\USERNAME\My Documents\GTA San Andreas User Files\ और फिर paste कर दें।

6) अब आप GTA San Andreas खोलें। आपका मिशन पूरा हो चुका होगा ।

इस तरह आप बहुत ही आसानी से कोई भी मिशन skip कर सकते हो। हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा।

Also Read – Best PC Games Of All Time

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *