PK Talks

Railway recruitment 2021:रेलवे ने निकाली 3591 भर्तियां। जानें डिटेल्स।

0

Railway Recruitment 2021, Sarkari Naukri 2021: रेलवे में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के पास नौकरी का सुनहरा मौका है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए रेलवे में बंपर वैकेंसी निकाली गई है.

पश्चिम रेलवे मुंबई ने अप्रेंटिस के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 3,591 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 मई से इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. 

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), मुंबई ने फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर समेत कई पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

रेलवे में नौकरी (Railway Jobs) की कर रहे हैं तैयार तो आपके लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), मुंबई ने फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर, मेकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, पाइप फिटर, पलंबर समेत कई पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पश्चिम रेलवे के अधिकार क्षेत्र में विभिन्न डिवीजनों की वर्कशॉप के लिए कुल 3,591 अपरेंटिस पदों पर भर्ती की जाएगी।

वेस्टर्न रेलवे (Western Railway) में अपरेंटिस पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई से शुरू होकर 24 जून तक चलेगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

किन पोस्ट के लिए निकली है नौकरी।

फिटर, वेल्डर (G & E), टर्नर, मशीनीस्ट, कारपेंटर, पेंटर (जनरल), मैकेनिक (DSL और मोटर व्हीकल), प्रोग्रामिंग एंड सिसस्टम एडमिनिस्ट्रेशन असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, इलैक्ट्रोनिक मैनेकनिक, रेफ्रिजरेशन एंड एसी मैकेनिक, वायरमैन, पाइप फिटर, पलंबर, ड्राफ्ट्समैन (सिविल) और स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)

कौन कर सकता है अप्लाई।

शैक्षणिक योग्यता।

उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से कुल मिलाकर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिक (कक्षा 10वीं) पास होना चाहिए।

Also read – Coviself kit kya h ? Ise kaise use karen.

तकनीकी योग्यता।

संबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई (ITI) सर्टिफिकेट होना चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार योग्यता की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

आयु सीमा।

उम्मीदवारों की आयु सीमा 24 जून तक कम से कम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष तक होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित कैटेगरी के आवेदकों के मामले में सरकारी मापदंडों के मुताबिक आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीख आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 25 मई, 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख- 24 जून, 2021

पद विवरण कुल पदों की संख्या- 3,591 पद का नाम- अप्रेंटिस

 शैक्षणिक योग्यता आवेदन करने वाले उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए.

आयु सीमा आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 15 वर्ष और अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार की उम्र में छूट दी जाएगी.

आवेदन प्रक्रिया उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों की मेरिट 10वीं में प्राप्त अंक और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इस भर्ती में चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा की होगी. उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन फीस जनरल और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवार को 100 रुपये रुपये का आवेदन शुल्क देना है. 

ऐसे करें अप्लाई  इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrc-wr.com पर आवेदन कर सकते हैं.  

Also read – Drishyam 2 free me kaise dekhein.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *