PK Talks

Ludwig Guttman कौन थे ? Ludwig Guttman बायोग्राफी हिंदी में।

0

पैरालंपिक खेलों की स्थापना करने वाले लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) का आज जन्मदिन है. इनके 122वे जन्मदिन को मनाने के लिए गूगल ने डूडल के रूप में इन्हे सम्मानित किया है.अपने समय की जाने माने डॉक्टर रहे Guttman ने 1961 में British Sports Association for the Disabled की स्थापना की थी.उन्हें Paralympics की शुरुआत का श्रेय भी जाता है।

लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) कौन थे?

3 जुलाई, 1899 की जन्मे लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) का जनम टोस्ट जर्मन एम्पायर में हुआ. ये शहर अब पोलैंड में है. जब ये 3 साल के थे तब इनका परिवार Silesian में शिफ्ट हो गया. इसी शहर से इन्होने 1917 में अपने माध्यमिक स्कूल की शिक्षा पूरी की.

इसके बाद इन्होने मिलिट्री सर्विस ज्वाइन कर ली.

अक्टूबर 1979 में गुटमैन को दिल का दौरा पड़ा और 18 मार्च 1980 को 80 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया।

लुडविग गुट्टमन (Ludwig Guttmann) – जीवनी | बायोग्राफी | 

पूरा नाम – लुडविग गुट्टमन

जन्म तिथि -3 जुलाई, 1899

जन्म स्थान – Tost, Prussia, German Empire

मृत्यु तिथि -18 मार्च, 1980

पेशा – न्यूरोलॉजिस्ट

सब्जेक्ट ऑफ स्टडी- spinal cord,paraplegia

किसके लिए जाने जाते है – पैरालंपिक खेलों की स्थापना

एजुकेशन (शिक्षा).

गुत्तमन ने अपनी मेडिकल डिग्री यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रेबुर्ग से हासिल की और एक न्यूरोसर्जन बं गए। जर्मनी में बढ़ते हुए नज़ी प्रभुत्व को देखते हुए वे जर्मनी छोड़कर इंग्लैंड चले आए।

1944 में वे नेशनल स्पिनाल इंजुरीज के हेड घोषित किए गए जहां उनका कार्यकाल उनके रिटायरमेंट 1966 तक रहा ।

Also read – GB WhatsApp क्या है?

Guttman का मेडिकल साइंस और Paralympics में योगदान।

गुत्मन ने इंजर्ड सर्विसमेन के स्पिनल कार्ड के जल्द इलाज करने में महानता हासिल कर ली थी। उन्होंने मेडिकल इंजरी से उभरने के लिए स्पोर्ट्स और फिजिक की महत्व को दर्शाया।

इसी कड़ी में उन्होंने सरिरिक रूप से कमजोर लोगो के बीच एक आर्चरी का कॉम्पटीशन करवाया।जो आगे चलकर विश्व प्रसिद्ध हुआ । 1948 में उसके आयोजन के बाद इसे विश्व प्रसिद्धि मिलना शुरू हुई और 1952 में Guttman ने इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कमेटी बनाई।

1960 में स्टोक्स मेडिवीले गेम्स का आयोजन रोम में हुआ जिसमें 23 देशों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।यही से Paralympics की शुरुआत हुई।

मेडिकल करियर

1918 में इन्होने University of Breslau से अपनी मेडिकल की पढाई शुरू की जो 1924 में पूरी हुई. 1933 में ये न्यूरोसर्जन के रूप में काम करने लगे और साथ ही यूनिवर्सिटीज में लेक्चर भी देते थे.

इन्होने 1961 में British Sports Association for the Disabled की स्थापना की थी.

यूनाइटेड किंगडम में नेशनल सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्पोर्ट, उनके द्वारा अस्पताल के साथ विकसित किया गया था. बार्सिलोना में एक विशेषज्ञ न्यूरोरेहैबिलिटेशन अस्पताल, इंस्टीट्यूट गुट्टमैन का नाम उनके सम्मान में रखा गया है.

इन्हे Fellow of the Royal Society अवार्ड से भी नवाज़ा गया.

Also read – The Tomorrow War ऑनलाइन फ़्री में कैसे देखें?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *