PK Talks

Arjan Bhullar biography in Hindi,Indian origin fighter jisne MMA title jeeta.

0

भारतीय मूल के कनाडाई फाइटर अर्जन भुल्लर (Arjan Bhullar) ने शनिवार को इतिहास रच दिया। अर्जन शीर्ष स्तर के मिक्स्ड मार्शल आर्टस (एमएमए) प्रमोशन में विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय मूल के फाइटर बन गए।

वह ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन बने। अर्जन ने वेरा को मात देकर उनके पांच साल से जारी चैंपियनशिप में विजय रथ को भी रोक दिया।

अर्जन ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया। खासतौर से दूसरे दौर में तो शुरू से ही दबदबा बनाया और मुकाबला जीत कर ही दम लिया।

नाम– अर्जुन सिंह भुल्लर

डेट ऑफ बर्थ– 13 मई 1986

उम्र -35 वर्ष

प्लेस ऑफ बर्थ -Richmond,Canada

नागरिकता – कैनेडियन

यूनिवर्सिटी – साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी

हाइट– 6’1 फीट

डिवीजन – हैवीवेट

स्टाइल– रैसलिंग

स्टांस – ऑर्थोडॉक्स

Years active – 2014-present

पूर्व पहलवान अर्जन भुल्लर ने 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता था और 2012 में लंदन में वह ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय मूल के फ्रीस्टाइल पहलवान बने.

अपने कुश्ती करियर के बाद जब उन्होंने UFC-215 में लुइस एनरिग बारबोसा डी ओलिवेरा के खिलाफ अपना UFC डेब्यू किया और जीत दर्ज की तो वह ऐसा करने वाले भारतीय मूल के पहले फाइटर बन गए थे.

35 साल के भुल्लर ने छोटी उम्र से ही पहलवानी शुरू कर दी थी. वह लगातार पांच साल तक कनाडा की राष्ट्रीय टीम का हिस्सा रहे और 2008 से 2012 तक 120 किग्रा वजन वर्ग में लगातार चैंपियन बनते रहे. वह 2007 में पैन अमेरिका खेलों में कनाडा की ओर से 120 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं.

Also read – Wonder woman 1984 free me kaise dekhein.

अर्जुन भुल्लर mma records।

अर्जुन भुल्लर का एमएमए रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है।उन्होंने कुल मिलाकर में 12 मैचेज खेले हैं जिनमें से उन्हें 11 में जीत हासिल हुई है।

इसी के साथ अर्जुन ने 4 विरोधियों को नॉक आउट कर जीत दर्ज करी है।

हालांकि इस बार की जीत अर्जुन के लिए कई मायनों में बेहतर है।वह ब्रैंडन वेरा को हराकर सिंगापुर की वन चैंपियनशिप में हैवीवेट विश्व चैंपियन बने।अर्जन ने वेरा को मात देकर उनके पांच साल से जारी चैंपियनशिप में विजय रथ को भी रोक दिया।

अर्जुन भुल्लर मेजर अचीवमेंट्स।

एक फ्रीस्टाइल रेसलर कि तरह उन्होने 4 बार (2007,2009,2010,2011) कनाडा का वर्ल्ड रैसलिंग चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व किया है।

2010 राष्ट्रीय मंडल खेलो में अर्जुन ने कनाडा कि तरफ से गोल्ड मेडल जीता।साथ ही साथ भुल्लर 2007 पेन अमेरिकन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं।

फॉल्क स्टाइल में भुल्लर 2 बार NAIA चैंपियन और 1 बार CIS चैंपियन रह चुके हैं।

अर्जुन भुल्लर अपने नाम से एक रैसलिंग क्लब भी चलाते हैं।प्रो रेसलर और पूर्व WWE चैम्पियन जिंडर महाल से भी उनके दोस्ताना संबंध है।

अर्जुन भुल्लर शुरुआत से ही एक रेसलर बनना चाहते थे ।अभी उनका सफ़र लंबा है और वे इसी को आगे बढ़ाने की और अग्रसर है।

Also read – Benjamin Netanyahu biography in Hindi.Political career,major achievements.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *