PK Talks

Alma matters review in Hindi, Alma matters free me online kaise dekhe

0

अलमा मैटर्स सीरीज आई आई टी खड़गपुर के परिवेश पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। आई आई टी खड़गपुर देश के कुछ सबसे बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेज में जाना जाता है।

अलमा मैटर्स कास्ट एंड क्रू –

क्रिएटर – प्रशांत राज

डायरेक्टर- प्रशांत राज और प्रतीक पात्रा

एक्टर्स- सुभम आगरवाल 

लोकेश देशमुख

केविन बैंकर

मुकुल संखले

कार्तिकेय सिंह

आदर्श उपाध्याय

अलमा मैटर्स स्टोरी

इस सीरीज में ३ एपिसोड्स का संकलन किया गया है जो इस संस्थान से जुड़े कुछ रूढ़िबद्ध धारणा को  दूर करता है।

पहली नजर में एसा प्रतीत होता है कि यह सीरीज आई आई टी में पढ़ने वाले कैंडिडेट्स पर आने वाले दबाव पर आधारित है।

इसमें यह दिखाया जाता है कि किस तरह से बच्चे अपने स्ट्रीम को छोड़कर कॉलेज को ज्यादा प्रिफरेंस देते हैं।कहानी की शुरुआत में भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी दिखाई जाती है।

सीरीज के पहले एपिसोड में समाज में आईआईटियंस के प्रति स्वभाव को दिखाया जाता है।

अगले एपिसोड में कैपस में प्रचलित कुछ धारणाओं से अवगत कराया जाता है।भाग दौड़ भरी ज़िन्दगी से दूर एक अलग परिवेश का चित्रण होता है।

तीसरे और आखिरी एपिसोड में यह दिखाया जाता है कि किस प्रकार आईआईटी में पुरुषओं का बोलबाला है ।यही सब एक चुनाव के माध्यम से दिखाया जाता है।

बीच बीच में आईआईटी खड़गपुर की परंपराएं भी दिखाई जाती हैं।साथ ही साथ प्लेसमेंट में होने वाली भाग दौड़ को भी दिखाया जाता है।

अलमा मैटर्स के अंत में कुछ सामाजिक संदेश भी देने की कोशिश की है । “स्टूडेंट लाइफ आसान नहीं होती ” इसका चित्रण साफ तौर पर इस वेब सीरीज में किया गया है।

हालांकि,इस सीरीज में भी कुछ कमियां नजर आ रही हैं।

फीमेल स्टूडेंट्स का पार्टीसीपेशन इसमें ना के बराबर है। 

यद्दपी ,मेल स्टूडेंट्स के बारे में हमें बहुत गहराई से चीजे जानने को मिलती है।

अलमा मैटर्स रिव्यू-

यदि अलमा मैटर्स के रिव्यूज की बात की जाए तो यह लोगों के बीच बहुत पसंद की जा रही है।विशेष तौर पर आईआईटियंस इसमें अधिक रुचि दिखा रहे हैं।

गूगल पर इसकी रेटिंग 4.5 से अधिक है।

आईआईएटी में पढ़ने वाले छात्र लिखते है कि वे इस सीरीज के पल पल को महसूस कर पा रहे है।हर चीज हमारे लिए बहुत रिले टेबल है।

साथ ही साथ ,इस वेब सीरीज को सोशल मीडिया पर बहुत प्रोत्साहन मिलता रहा है।

ट्विटर और फेसबुक पर इसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

आई एम डी बी पर इसकी रेटिंग 9.2 है।

अलमा मैटर्स कैसे देखे?

अलमा मैटर्स सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।इसे देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का मंथली सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

यदि आपके पास नेटफ्लिक्स है तो आप ऑनलाइन इस सीरीज का आनंद के सकते हैं।

Also read – PM kisan beneficiary status kaise check karein.

Also read – Dhanush starrer Karnan free me kaise dekhein.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *